Barabanki Accident: दर्दनाक हादसा, 2 किशोरियों की मौत 7 लोग घायल

बाराबंकी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां से ट्रक ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 17 May 2025, 5:27 PM IST

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां से ट्रक ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी लोग शादी समारोह से घर लौट रहे थे। इस दौरान ये हादसा हुआ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यह हादसा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक बता दें कि शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दर्दनाक हादसे में 2 की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर टोल प्लाजा के आगे मेडवा गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान गुड़िया और रेशमी के रूप में हुई है। घायलों में रिक्शा चालक अनिल एक महिला पूनम, उसके दो मासूम बच्चे पलक,अनमोल, दो किशोरियां निशा जानवी लोग शामिल हैं। इनमें से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।जिन्हें ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

लोगों और प्रशासन के लिए बड़ा सवाल

उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। ऐसे में कई लोगों की जान चली जाती है, तो कई लोग घायल हो जाते हैं। ऐसे में  लोगों और प्रशासन के लिए बड़ा सवाल है कि ये हादसे थमने के बजाए,बढ़ते ही जा रहे हैं। जोकि चिंता का विषय है। ऐसे में कई परिवार के घर उजड़ जाते हैं। गौरतलब है कि हादसे कम होने का तो नाम ही नहीं ले रहा है।

 

Lakhimpur Kheri: फांसी पर लटका मिला शव, वजह जान सब हैरान, जानिए पूरा मामला

Barabanki News: जेवर देने के बहाने बुलाकर किया ऐसा, खड़ा हो गया बखेड़ा, जानिए पूरा मामला

ऑपरेशन सिंदूर: वैश्विक दौरा पर जाएगा भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, देखें डेलिगेशन में कौन-कौन नेता शामिल

ऑपरेशन सिंदूर: वैश्विक दौरा पर जाएगा भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, देखें डेलिगेशन में कौन-कौन नेता शामिल

बहराइच: कतर्नियाघाट जंगल सफारी पर इस बीमारी का बड़ा खतरा! जारी हुई एडवाइजरी

 

 

 

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 17 May 2025, 5:27 PM IST