Barabanki: सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर से मचा हड़कंप, सीएम से जुड़ा है मामला

बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र से एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 30 September 2025, 1:25 PM IST

Barabanki: बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र से एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। पोस्ट में धमकी भरे बोलों वाला गीत भी शामिल किया गया था।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस हरकत में आई

पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक रणविजय सिंह हमराह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम वारिस नगर निवासी मो. इरसाद नामक युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को भड़काऊ अंदाज़ में एडिट कर सोशल मीडिया पर डाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत छानबीन शुरू की।

श्रद्धा, संस्कृति और सख्ती: नंदा देवी यात्रा को लेकर सीएम धामी का एक्शन प्लान तैयार!

पोस्ट में लगाए गए थे धमकी भरे बोल

आरोपी द्वारा पोस्ट की गई एडिट की गई तस्वीर के साथ एक गीत जोड़ा गया, जिसमें धमकी और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। पुलिस का कहना है कि इस तरह की पोस्ट से न केवल धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, बल्कि यह सामाजिक वैमनस्य और सांप्रदायिक तनाव फैलाने का भी कार्य करती है। प्रथम दृष्टया यह कृत्य साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की मंशा से किया गया प्रतीत होता है।

IT एक्ट समेत इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

फतेहपुर थाने की पुलिस ने आईटी एक्ट के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी मो. इरसाद के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

33 महीने बाद जेल से रिहा होंगे पूर्व विधायक इरफान सोलंकी: HC से मिली बड़ी राहत, कानपुर की सियासत में हलचल

पुलिस की सख्त चेतावनी

बाराबंकी पुलिस ने नागरिकों को चेताया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ, आपत्तिजनक या सांप्रदायिक पोस्ट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साइबर सेल भी सक्रिय रूप से निगरानी कर रही है, और ऐसे किसी भी कृत्य की तुरंत पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 30 September 2025, 1:25 PM IST