Balrampur: निर्माणधीन विश्वविद्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, AE को लगाई फटकार

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालयबका औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता को कड़ी फटकार लगाई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 July 2025, 6:09 AM IST

बलरामपुर: जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने शुक्रवार को निर्माणाधीन मा पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल आदि ब्लॉक का जायजा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीएम पवन अग्रवाल ने  निर्माण सामग्री सरिया , सीमेंट आदि की गुणवत्ता परखी साथ ही ब्लॉक के छत की कास्टिंग कार्य का भी जायजा लिया ।

Ballia News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, कई मामलों का हुआ खुलासा

इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाए एवं सभी ब्लॉक में अलग अलग टीम लगाकर कार्य तीव्र गति से पूरा करें।

Balrampur News: अहिल्या बाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

निरीक्षण के दौरान श्रमिकों के बिना हेलमेट ,सेफ्टी शूज के पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं साइट इंजीनियर सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी भवन खंड को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि साइट पर सभी निर्माण श्रमिकों को सेफ्टी सामग्री प्रदान किए जाए।

इस दौरान उन्होंने लैब में कास्टिंग क्यूब का क्षमता का परीक्षण कराया। कहा कि मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय सरकार की विशेष प्राथमिकता में शामिल है , समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किया जाए।

Crime in UP: आगरा में महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

इस दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी भवन खंड , जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

श्रमिकों के बिना हेलमेट और सेफ्टी शूज काम करते देख डीएम ने नाराजगी जताई। साइट इंजीनियर और सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी भवन खंड को फटकार लगाई। सभी श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण देने के निर्देश दिए।

डीएम ने लैब में कास्टिंग क्यूब की क्षमता का परीक्षण कराया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय सरकार की प्राथमिकता में है। काम समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

उन्होंने ब्लॉक के छत की कास्टिंग कार्य का भी जायजा लिया। डीएम ने कहा कि कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ सभी ब्लॉक में अलग-अलग टीम लगाकर कार्य तीव्र गति से पूर्ण करायें।

उन्होंने  कहा कि मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय सरकार की विशेष प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किया जाएं।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 19 July 2025, 6:09 AM IST