Balrampur: सकट चौथ को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, दुकानदारों के चेहरों पर रौनक

जिले में सकट चौथ के पर्व को लेकर सोमवार को बाजारों में भारी उत्साह देखने को मिला। पिछले कुछ दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बाद सोमवार सुबह से ही निकली चमकदार धूप ने त्योहार की तैयारियों में चार चांद लगा दिए।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 January 2026, 6:17 AM IST

Balrampur: जिले में सकट चौथ के पर्व को लेकर सोमवार को बाजारों में भारी उत्साह देखने को मिला। पिछले कुछ दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बाद रविवार सुबह से ही निकली चमकदार धूप ने त्योहार की तैयारियों में चार चांद लगा दिए। धूप खिलते ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खरीदारी के लिए मुख्य बाजारों में पहुंचे, जिससे व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आई है।

बाजार गुलजार

नगर के वीर विनय चौक, चौक बाजार, भगवतीगंज, पहलवारा, बाहरबाला गंज सहित में अन्य स्थानीय बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। सकट के पर्व पर विशेष रूप से उपयोग होने वाले काले तिल, गुड़ और गंजी की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस बार तिल-कुटा और बच्चों के लिए विशेष रूप से बनाए गए तिल के लड्डुओं की काफी मांग है। इसके अलावा, पूजा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे मिट्टी के दीये, पीतल के बर्तन और श्रृंगार के सामानों की भी जमकर बिक्री हुई।

बलरामपुर में फर्जी जमानतदार केस में पूर्व सांसद रिजवान जहिर को मिली राहत, अदालत ने पुलिस पर उठाए सवाल

केवल शहर ही नहीं, बल्कि उतरौला, तुलसीपुर और पचपेड़वा जैसे ग्रामीण अंचलों से भी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली और निजी वाहनों से जिला मुख्यालय के बाजारों में पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि ठंड के कारण पिछले दो दिनों से वे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, लेकिन सोमवार को मौसम साफ होने से उन्हें त्यौहार की खरीदारी करने का अच्छा अवसर मिल गया।

ये है मान्यता

परंपराओं के अनुसार, सकट चौथ का व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखती हैं। इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। बलरामपुर के विभिन्न मंदिरों में भी साफ-सफाई और सजावट का काम अंतिम चरण में है।

बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया है। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाकर पैदल खरीदारी करने वालों के लिए मार्ग सुलभ बनाया गया है।

स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले

बाजार में आई इस रौनक से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। स्थानीय व्यवसायीयो ने बताया, धूप निकलने से बाजार में ग्राहकों की संख्या अचानक बढ़ गई है। सकट के त्यौहार ने व्यापार को एक नई गति दी है।

बलरामपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की चेतावनी: शिक्षक और कर्मचारी को इनसे सावधान रहने के निर्देश

बलरामपुर में सोमवार को दिखा यह नजारा स्पष्ट करता है कि आस्था और परंपरा के आगे मौसम की चुनौतियां भी फीकी पड़ जाती हैं। मंगलवार को मनाए जाने वाले इस पर्व के लिए पूरा जिला भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आ रहा है।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 6 January 2026, 6:17 AM IST