Balrampur News: सीएमओ ने डॉक्टर समेत इन 5 कर्मचारियों पर लिया ये एक्शन

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सोमवार को ‘मिशन मोड’ में औचक निरीक्षण किया। सराय खास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उन्होेंने पांच कर्मचारियों पर कार्रवाई की।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 January 2026, 6:30 AM IST
Balrampur: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सोमवार को 'मिशन मोड' में औचक निरीक्षण किया। सराय खास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जब सीएमओ का काफिला अचानक पहुँचा, तो वहां का नजारा देख अधिकारी दंग रह गए। अस्पताल से डॉक्टर समेत आधा दर्जन स्टाफ गायब था और परिसर गंदगी की चपेट में मिला।

ये कर्मचारी मिले नदारद

निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका की जांच में पाया गया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश सिंह समेत स्टाफ नर्स प्रमिला, लैब टेक्नीशियन नीलम चौधरी, वार्ड बॉय शिवम सिंह और स्वीपर रीतेश सिंह अपनी ड्यूटी से नदारद थे।
बिना किसी सूचना के कार्यक्षेत्र से गायब रहने को सीएमओ ने बेहद गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से सभी दोषी कर्मियों का वेतन रोकने का फरमान सुना दिया।
अस्पताल के भीतर और परिसर में फैली गंदगी को देखकर डॉ. रस्तोगी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने दो टूक कहा कि "बीमारों का इलाज करने वाली जगह खुद बीमारी का केंद्र नहीं बननी चाहिए।" इस अव्यवस्था और प्रशासनिक ढिलाई के लिए उन्होंने PHC रेहरा बाजार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयभान को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

सीएमओ ने सख्त चेतावनी

निरीक्षण के अंत में सीएमओ ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में अनुशासन और मरीजों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी किसी भी चूक पर केवल वेतन नहीं रोका जाएगा, बल्कि इससे भी कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस औचक कार्रवाई के बाद जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी हड़कंप मच गया।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 6 January 2026, 6:30 AM IST