बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र में देर रात अनियंत्रित मारुति कार टीन शेड मकान में घुस गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हैं। सभी युवक नशे में थे। पढ़ें पूरी खबर

बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा (Img- Internet)
Ballia: जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा चट्टी स्थित पेट्रोल पंप के समीप देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 11:30 बजे उस समय हुआ जब मारुति सुजुकी 800 कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक टीन शेड मकान में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से पेट्रोल पंप के पास स्थित कृपा शंकर श्रीवास्तव के टीन शेड वाले मकान से जा टकराई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार युवक बुरी तरह फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही सुखपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला गया। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे घायल को मऊ भेजा गया।
Ballia News: बलिया में अचानक कई दुकानों में तोड़फोड़, मचा हड़कंप; जानिए क्या है पूरा मामला
मृतकों की पहचान अभिषेक सिंह (24 वर्ष) पुत्र मुन्ना सिंह तथा रोहित सिंह परिहार (25 वर्ष) पुत्र दशरथ सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायलों में सुजीत तुरहा (21 वर्ष) पुत्र पन्नालाल और आदित्य वर्मा (22 वर्ष) पुत्र प्रदीप वर्मा शामिल हैं। सभी युवक सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
अनियंत्रित कार टीन शेड मकान में घुसी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चारों युवक सुखपुरा से बलिया की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक ने शहर में किराए पर कमरा ले रखा था और चारों युवक किसी जगह खाने-पीने के बाद वहां लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी युवक नशे में धुत थे, जिसके कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह भीषण हादसा हो गया।
हादसे के बाद मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धरहरा चट्टी के पास अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं और पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।