गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुस्लिम समुदाय का पवित्र पर्व ईद-उल-जुहा (बकरीद) खजनी और उनवल क्षेत्र में पूरे उत्साह, शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए, जिसके परिणामस्वरूप पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, खजनी पुलिस और प्रशासन ने सरकार के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए हर स्तर पर सतर्कता बरती, जिससे क्षेत्र में भाईचारे का माहौल बना रहा। शनिवार तड़के सुबह से ही खजनी क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह और उनवल चौकी प्रभारी राजिव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीमें सक्रिय हो गईं।
डाइनामाइट न्यूज संवाद दाता अनुसार मस्जिदों, ईदगाहों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी गई। पुलिस ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से मुलाकात कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की, जिसे समुदाय ने सहर्ष स्वीकार किया।क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया, “बकरीद के मद्देनजर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस टीमें तैनात की गई थीं, जो सुबह से गतिशील रहीं। सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया।
नमाज अदा की और त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया
जानकारी के मुताबिक, सभी ने मिलजुल कर नमाज अदा की और त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया। कहीं से कोई नकारात्मक सूचना नहीं मिली।”थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने कहा, “शांति व्यवस्था के लिए पुलिस टीमें हर समय मुस्तैद रहीं। उनवल चौकी प्रभारी राजिव कुमार तिवारी और महुआ डाबर चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह को विशेष निर्देश दिए गए।
बल ने सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
जानकारी के मुताबिक, सभी ने मिलकर पर्व को शांतिपूर्ण बनाया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, लेखपाल पुनीत त्रिपाठी, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सुदामा यादव, कांस्टेबल आलोक तिवारी, सचिन कुमार, वरुण कुमार पांडे, अनिल चौधरी, रविंद्र यादव, आकाश कुमार गौड़, महिला कांस्टेबल और पीएसी बल ने सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खजनी और उनवल में बकरीद का पर्व शांति और भाईचारे की मिसाल बन गया।
मेरठ में अदा की ईद-उल-अजहा की नमाज: देश की अमन शांति के लिए की गई दुआ, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

