

बहराइच जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत चल रहा “नाइट ब्लड सर्वे” इसी का उदाहरण है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
लोगों के लिए रक्त नमूने ( सोर्स - रिपोर्टर )
बहराइच: जब शहर गहरी नींद में होता है, तब कुछ लोग समाज के लिए अपनी जिम्मेदारियों का दीप जलाते हैं। बहराइच जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत चल रहा "नाइट ब्लड सर्वे" इसी का उदाहरण है। सोमवार रात नाजिरपुरा पूर्वी की गलियों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ सभासद शकील मिर्जा भी सर्वे अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर जुटे रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, रात 10 बजे से 12 बजे तक चले इस सर्वे में कुल 136 लोगों के रक्त नमूने लिए गए। खास बात यह रही कि लोगों को जागरूक करने में सभासद मिर्जा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे स्वयं घर-घर जाकर लोगों को समझाते नजर आए। शुरुआत में जहां कुछ लोग हिचकिचा रहे थे, वहीं जब उन्होंने देखा कि उनका जनप्रतिनिधि स्वयं साथ है, तो वे भी आगे बढ़े और सहयोग किया।
सर्वे टीम का नेतृत्व कर रहे फाइलेरिया निरीक्षक विमल कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में लोग ब्लड सैंपल देने से कतराते हैं। “अक्सर लोग पूछते हैं कि जब कोई लक्षण नहीं हैं तो जांच क्यों कराएं। वहीं कुछ अन्य बीमारियों की दवाओं की मांग करने लगते हैं। ऐसे में सभासद मिर्जा का सहयोग वास्तव में सराहनीय रहा।”
सभासद मिर्जा ने इसे केवल सरकारी कार्य नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा, “अगर हम फाइलेरिया जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म करना चाहते हैं, तो हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा। यह हम सबका साझा कर्तव्य है।”
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने जानकारी दी कि फाइलेरिया एक गंभीर लेकिन छिपी बीमारी है, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है। इसका सबसे खतरनाक पहलू यह है कि शुरुआती वर्षों में इसके कोई लक्षण नहीं दिखते, और जब तक स्थिति स्पष्ट होती है, तब तक बीमारी गंभीर हो जाती है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 9600 के लक्ष्य के विरुद्ध 6895 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और बाकी लक्ष्य को जल्द पूरा करने के लिए टीमें दिन-रात कार्य कर रही हैं।
सभासद मिर्जा ने मंगलवार रात को भी सर्वे टीम को सहयोग देने का आश्वासन दिया है। नाजिरपुरा पूर्वी की गलियों में चल रहा यह अभियान एक मिसाल बन रहा है – जन-जागरूकता, नेतृत्व और सामाजिक भागीदारी की।
No related posts found.