Site icon Hindi Dynamite News

Bahraich News: हाथियों का कहर: ग्रामीण का गिराया घर, मचा हड़कंप

बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत तिगड़ा गांव में बीती रात हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचाई।
Published:
Bahraich News: हाथियों का कहर: ग्रामीण का गिराया घर, मचा हड़कंप

Bahraich News:  उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत तिगड़ा गांव में बीती रात हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचाई। रात लगभग 12 बजे दो जंगली हाथियों ने गांव निवासी ओमप्रकाश का घर गिरा दिया। झुंड ने घर की तीन डेहरियाँ तोड़ दीं और उसमें रखे लगभग 8 कुंटल धान व गेहूं को खा गया। गनीमत रही कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था । परिजन किसी पारिवारिक कार्यक्रम के कारण बाहर गए हुए थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत तिगड़ा गांव में बीती रात हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचाई। रात लगभग 12 बजे दो जंगली हाथियों ने गांव निवासी ओमप्रकाश का घर गिरा दिया।

8 कुंटल धान व गेहूं को खाया

जानकारी के मुताबिक बता दें कि रात लगभग 12 बजे दो जंगली हाथियों ने गांव निवासी ओमप्रकाश का घर गिरा दिया। इससे लगभग 8 कुंटल धान व गेहूं को खा गया।  गनीमत रही कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था । परिजन किसी पारिवारिक कार्यक्रम के कारण बाहर गए हुए थे। इससे कोई जनहानि नहीं हुई।  फिलहाल घर में रखा 8 कुंटल धान व गेहूं को खा गया।

टीम की सतर्कता से बड़ा नुकसान होने से …

जानकारी के मुताबिक,  हाथियों की चिंघाड़ सुनकर पास ही पेट्रोलिंग कर रही गजमित्रों की टीम सक्रिय हुई। उन्होंने सायरन और मेगाफोन की सहायता से हाँका लगाकर झुंड को खदेड़ दिया और तुरंत इसकी सूचना रेंज कार्यालय को दी। गजमित्र गुरदास सिंह ने बताया कि हाथी काफी आक्रामक स्थिति में थे, लेकिन टीम की सतर्कता से बड़ा नुकसान होने से बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही वनक्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने मौके पर वनकर्मियों की टीम भेजी। वनरक्षक कौशल किशोर सिंह ने मौके पर हाथियों के पगचिन्हों के आधार पर पुष्टि की कि हमला

महराजगंज: थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने की जनसुनवाई, समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण के दिए निर्देश

Maharajganj Clash: खेत में पानी चलाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बुजुर्ग और बेटे को लाठी-डंडों से पीटा

पत्नी ने मोबाइल दिखाने से किया इंकार तो पति ने छोड़ी दुनिया, दो बेटियों से उठा पिता का साया

 

Exit mobile version