Site icon Hindi Dynamite News

औरैया: बाढ़ प्रभावित ग्राम मई में आकांक्षी शिविर, पात्रों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश

जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को ब्लॉक सदर के बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत मई में आयोजित आकांक्षी शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय स्टालों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने गांव का भ्रमण कर पात्र व्यक्तियों को पंजीकृत करने और कोई भी पात्र लाभ से वंचित न रहने देने की हिदायत दी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
औरैया: बाढ़ प्रभावित ग्राम मई में आकांक्षी शिविर, पात्रों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश

Auraiya: जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को ब्लॉक सदर के बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत मई में आयोजित आकांक्षी शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय स्टालों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने गांव का भ्रमण कर पात्र व्यक्तियों को पंजीकृत करने और कोई भी पात्र लाभ से वंचित न रहने देने की हिदायत दी।

शिविर में ग्रामीणों ने विद्यालय में चारदीवारी की कमी, ढीले बिजली के तार, प्राचीन मंदिर में प्रकाश व्यवस्था, हैंडपंप की मरम्मत और नए हैंडपंप की स्थापना जैसे मुद्दे उठाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को लेखपाल से तत्काल नपती कराने और दो दिनों में चारदीवारी निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, बिजली के तार ठीक करने, मंदिर में प्रकाश व्यवस्था, हैंडपंप की मरम्मत और नए हैंडपंप की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपनी समस्याएं शिविर में दर्ज कराने की अपील की ताकि उन्हें विकास खंड या तहसील के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कौशल विकास और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को ऋण लेकर रोजगार शुरू करने और 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड बनवाकर पांच लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज सुविधा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कौन है अरविंद श्रीनिवास? जिन्होंने Google Chrome खरीदने के लिए लगाई 34.5 अरब डॉलर की बोली

शिविर में उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी आदित्य कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, पूर्ति विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Independence Day: देशभक्ति के रंग में रंगा भारत, शेयर करें ये खास शायरियां और भर दें दिलों में जोश

जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि शिविर का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए सक्रियता से कार्य करने को कहा।

खेले बिना भी रोहित शर्मा की हुई बल्ले-बल्ले! ICC रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट-गिल टॉप 5 में बरकरार

Exit mobile version