

अटसू-अच्छल्दा मार्ग के चौड़ीकरण प्रस्ताव को रद्द करने और नवीनीकरण के कार्य में देरी के कारण इस सड़क की हालत लगातार बिगड़ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
इटावा: अच्छल्दा रेलवे स्टेशन को बिधूना एरवाकटरा के रास्ते फर्रुखाबाद से जोड़ने वाला अटसू-अच्छल्दा मार्ग चौड़ीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव अब रद्द कर दिया गया है। इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए पिछले कुछ समय से शासन में प्रस्ताव विचाराधीन था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अब उसे निरस्त कर दिया गया है। इससे इलाके की सड़क की स्थिति और भी बदतर हो गई है।
नवीनीकरण पर भी लगी रोक
इस चौड़ीकरण के प्रस्ताव को रद्द किए जाने के बाद अटसू-अच्छल्दा मार्ग के नवीनीकरण का काम भी खटाई में पड़ गया है। पिछले वर्ष इस मार्ग के नवीनीकरण के लिए एक प्रस्ताव स्वीकृत किया गया था और इस मद में बजट भी रिलीज कर दिया गया था। लेकिन अब पीडब्ल्यूडी ने नवीनीकरण के काम पर होल्ड लगाकर पुनः चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेज दिया था। इस पर शासन ने चौड़ीकरण के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया। इस वजह से सड़क का नवीनीकरण एक साल से रुका हुआ है और अब यह सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है।
गड्ढों में तब्दील सड़क
अटसू से लेकर जानिस नगर तक की सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसके कारण गांवों के लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिनमें कीचड़ भर गया है। जिससे यहां से गुजरना बहुत ही मुश्किल हो गया है। खासतौर पर बरीपुरा, सेऊपुर, सांफर, हविलिया, रहमापुर, रूरूआ, रतनपुर गढ़िया और बघुआ जैसे गांवों के निवासी इस सड़क के कारण भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। यह सड़क ग्रामीण इलाकों को जोड़ने का मुख्य मार्ग है और इसकी हालत बिगड़ने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।
भारी वाहनों की समस्या और गड्ढों का बढ़ता संकट
इस सड़क का इस्तेमाल न केवल ग्रामीणों द्वारा, बल्कि फर्रुखाबाद तक जाने वाले भारी वाहनों द्वारा भी किया जाता है। वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पर गड्ढे और भी गहरे हो गए हैं। बड़े ट्रक और मालवाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे सड़क की स्थिति और भी खराब हो रही है। इस मार्ग के खराब होने से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है और लोग इस सड़क पर गुजरते समय डर महसूस करते हैं।
पीडब्ल्यूडी ने नवीनीकरण का भरोसा दिलाया
इस मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन द्वारा रद्द कर दिया गया है, लेकिन जल्द ही नवीनीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार से जरूरी दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही सड़क का नवीनीकरण कराया जाएगा, ताकि जनता को होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके।