यूपी के चंदौली में शुक्रवार को दर्दनाक घटना सामने आयी है। एक बेलगाम डंपर सड़क पर पलट गया जिसके नीचे दबने से एक मासूम की मौत हो गई जबकि हादसे में कई मासूम बच्चों के दबने की आशंका है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

चंदौली में भीषण हादसा
Chandauli: यूपी के चंदौली से दुखद और दर्दनाक घटना सामने आयी है। बबूरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मिट्टी से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया जिसकी चपेट में आने से एक मासूम की जान चली गई। ट्रक में लदे मिट्टी के ढेर के नीचे कई और बच्चों के दबने की आशंका जतायी जा रही हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Firing in UP: चंदौली में खुलेआम हर्ष फायरिंग और असलहे का प्रदर्शन, उड़ी कानून की धज्जियां
घटना बबूरी थाना क्षेत्र के उतरौत बाजार की है। मृतक मासूम बच्चे की पहचान शिवांश (5 वर्षीय) पुत्र छोटू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डंपर भारतमाला प्रोजेक्ट के सड़क निर्माण के लिए मिट्टी लेकर जा रहा था। इस दौरान पास हादसा हो गया।
मौके पर पहुंचे परिजनो में मची चीख पुकार
जानकारी के अनुसार मिट्टी से लदा एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे को टक्कर मारने के बाद पलट गया जिससे सड़क किनारे खेल रहे बच्चे ट्रक के मलबे की चपेट में आ गया। डंपर और मिट्टी के मलबे में दबने से मासूम की जान चली गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
ग्रामीणों ने घटनास्थल पर दोनों तरफ से बैरिकेडिंग की। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। लोगों में हादसे को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने शराब के नशे में धुत डंपर चालक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की।
घटना पर जुटी लोगों की भीड़
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतक मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।