अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां लूट की बड़ी वारदात सामने आई जहां थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित ज्वैलर्स की दुकान पर पहुँचा एक लुटेरा सोने का कीमती चैन दुकान से निकालकर फरार हो गये।
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, लुटेरे के भागते ही व्यापारी ने उसका पीछा किया लेकिन थाने के पास से आरोपी फरार हो गया।पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के थाने से 100 मीटर दूर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के सामने का है जहाँ शिव लगन कौशल की कौशल ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।दोपहर 12 बजे एक युवक दुकान पर पहुँचा और चैन समेत अन्य आभूषण देखने लगा।कुछ देर बाद युवक ने कुछ अन्य ज्वैलरी मांगी।दुकानदार ज्वैलरी लेने अंदर की तरफ गया तब तक युवक काउंटर के अंदर रखा करीब 75 हजार रुपए का चैन काउंटर के अंदर से लेकर फरार हो गया।
दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात
युवक के भागते ही दुकान ने उसका पीछा किया लेकिन थाने के पास पहुँचते हुई युवक किसी गली में घुसकर फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने मामले की शिकायत थाने में की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दूसरी घटना
थाना कोतवाली क्षेत्र के थौरा गांव के पास शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय रिक्शा चालक कन्हैयालाल की मौत हो गई। वह अमेठी से अपने गांव लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी की पहचान पिण्डोरिया थौरा निवासी दुर्गेश कश्यप के रूप में की है। इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Amethi News: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत, परिवार ने अंतिम संस्कार रोका