Site icon Hindi Dynamite News

Amethi News: पहले खिलाया नशीला पदार्थ, फिर पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट; जानें पूरा मामला

अमेठी के जगदीशपुर इलाके में एक महिला ने अपने पति पर क्रूर हमला किया। उसने न सिर्फ नशीला पानी पिलाकर चाकू से कई वार किए और प्राइवेट पार्ट काट दिया। पीड़ित की चीख सुन भाई पहुंचा, तो आरोपी फरार हो गई। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दूसरी शादी और पहली पत्नी से संपर्क को लेकर विवाद से जुड़ा है। इलाके में घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच में अन्य वजहों की भी तलाश कर रही है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Amethi News: पहले खिलाया नशीला पदार्थ, फिर पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट; जानें पूरा मामला

Amethi: अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने ईर्ष्या की आग में जलकर अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी महिला ने पहले पति को नशीला पदार्थ मिला पानी पिलाया, फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसका प्राइवेट पार्ट काटकर अलग कर दिया। इतना ही नहीं, घावों पर लाल मिर्च डालकर पीड़ा को और बढ़ा दिया। इस क्रूरता से पूरा इलाका स्तब्ध है और पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह घटना मैगलगंज कचनाव गांव की है। पीड़ित अंसार अहमद (उम्र करीब 35 वर्ष) विदेश में नौकरी करता है और हाल ही में घर लौटा था। उनके परिवार के अनुसार, अंसार की दो शादियां हुई थी।

अंसार की पहली शादी 14 वर्ष पहले अयोध्या जिले के इटौंजा निवासी सबीतुन से हुई थी, लेकिन इस रिश्ते से कोई संतान नहीं हुई। इसी कारण अंसार ने आठ महीने पहले जगदीशपुर के पूरे नियामत गांव की नाजनीन बानो से दूसरी शादी की। पहली पत्नी सबीतुन अपने मायके में रहती थी, लेकिन अंसार उससे फोन पर बातचीत जारी रखता था। यही बात दूसरी पत्नी नाजनीन को नागवार गुजर रही थी। वह बार-बार मांग करती थी कि अंसार पहली पत्नी को तलाक दे दे, लेकिन अंसार इस पर राजी नहीं था।

पानी में मिलाकर पिलाया नशीला पदार्थ

पीड़ित अंसार ने अस्पताल में अपना बयान दर्ज कराते हुए बताया कि घटना सुबह करीब चार बजे की है। नाजनीन ने उसे पानी में कोई नशीली चीज मिलाकर पिला दिया, जिससे वे सुन्न हो गए और उठने की हालत में नहीं रहे। इसके बाद नाजनीन ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया और चेतावनी दी कि अगर पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया तो जान से मार डालेंगी। अंसार के विरोध करने पर नाजनीन ने चाकू से सबसे पहले उनके पेट पर कई वार किए। जब अंसार बिस्तर से नीचे गिरने लगा, तो नाजनीन ने पैर से दबाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। दर्द से अंसार की चीख निकली, जो उनके भाई सूफियान ने सुनी।

अंसार की चीख सुनकर दोड़ा भाई

सूफियान ने बताया कि चीख सुनकर वे दौड़कर कमरे पहुंचे। दरवाजा बंद था, आवाज देने पर नाजनीन ने दरवाजा खोला और धक्का देकर भाग गई। अंदर का नजारा देख सूफियान के होश उड़ गए। अंसार जमीन पर लहूलुहान पड़ा था, उनके शरीर पर चाकू के गहरे घाव थे और प्राइवेट पार्ट अलग पड़ा था। कमरा खून से सना हुआ था। सूफियान ने तुरंत परिवारवालों को बुलाया और अंसार को उठाकर जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले गए। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स रायबरेली रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

आरोपी पत्नी से की जा रही पूछताछ

पुलिस अधिकारियों ने मामले की पुष्टि की है। सीओ मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पति-पत्नी के बीच विवाद में पत्नी ने चाकू से हमला किया है। आरोपी नाजनीन पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जगदीशपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया कि नाजनीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अंसार का परिवार संयुक्त है, लेकिन सदस्य अलग-अलग रहते हैं। नाजनीन मूल रूप से हारीमऊ गांव की निवासी है, जो कचनाव से करीब 60 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू, खून के नमूने और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इलाके में फैली सनसनी

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि नाजनीन शांत स्वभाव की लगती थी, लेकिन इस तरह की क्रूर हरकत किसी को विश्वास नहीं हो रहा। कुछ लोग मानते हैं कि विवाद के पीछे कोई और वजह भी हो सकती है। पुलिस जांच में अन्य पहलुओं को भी शामिल किया जा रहा है। अंसार की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Exit mobile version