हिंदी
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में जलालपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। हमले में कांस्टेबल देव दीक्षित गोली लगने से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम
Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच शनिवार देर रात तनावपूर्ण मुठभेड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाका गांव में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। जैसे ही पुलिस ने शाका को घेरने की कोशिश की, उसने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फायरिंग के दौरान पुलिस टीम ने बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की, लेकिन एक गोली कांस्टेबल देव दीक्षित को लग गई। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बदमाश शाका पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। 4 नवंबर को उस पर एक नया मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके सिलसिले में पुलिस उसे पकड़ने पहुंची थी। लेकिन गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उसने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं और मौके से भाग निकला।
चंदन राजभर हत्याकांड: पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया कुख्यात हत्यारा, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी नीरज जादौन और एसपी देहात अमृत जैन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गांव को तुरंत घेराबंदी कर छावनी में तब्दील कर दिया गया। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, ताकि बदमाश के भागने के रास्तों का पता लगाया जा सके।
एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि आरोपी शाका हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा, “दबिश के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें एक गोली कांस्टेबल देव दीक्षित को लगी है। घायल जवान का इलाज जारी है और हमलावर बदमाश की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।”
घटना के बाद से जलालपुर गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, गोलीबारी की आवाज सुनते ही लोग घरों में दुबक गए थे। पुलिस लगातार गांव के चारों ओर सर्च अभियान चला रही है और हर संदिग्ध स्थान की तलाशी ली जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाश के फरार होने की दिशा का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं घायल कांस्टेबल देव दीक्षित की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले, सरकारी कार्य में बाधा और शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज़ किया गया है और किसी भी सूरत में उन्हें कानून से बचने नहीं दिया जाएगा।