Aligarh: इगलास तहसील क्षेत्र के गांव नौगवां में श्मशान भूमि पर कब्जे को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। आरोप है कि गांव के दबंगों ने श्मशान की लगभग 4 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था जिसके चलते ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार रविवार को 19 वर्षीय युवक की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। परिजन जब शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भूमि पर ले गए तो दबंगों ने वहां अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। इस पर परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर दबंगों से गुहार लगाई। लेकिन दबंग टस से मस नहीं हुए।
जब कोई समाधान नहीं निकला तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया।
ग्रामीणों ने की प्रशासन से ये मांग
ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान की जमीन पर लंबे समय से दबंगों का अवैध कब्जा है। दबंग अंतिम संस्कार के लिए रोकते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
Aligarh Crime: अलीगढ़ में मात्र 20 रुपए के लिए इंसान बना हैवान, कर डाली ऐसी हरकत
इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना था ग्रामीणों को हर मौत के बाद दबंगों का दबाब झेलना पड़ता है।
ग्रामीणों ने कहा कि दबंग लोगों ने श्मशान घाट की जमीन पर शव का अंतिम संस्कार नहीं करने देते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।
खबर अपडेट हो रही है…

