उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल! अखिलेश यादव ने CM योगी पर लगाया वोटिंग हेरफेर का आरोप

अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कोडीन वितरण, SIR और वोट कटने के आरोप लगाए। साथ ही माफिया, पर्यावरण और प्रदूषण के मुद्दों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार राजनीतिक लाभ के लिए जनता और चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 December 2025, 4:13 PM IST

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी भूचाल मच गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में CM योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में SIR (Special Intensive Review) के जरिए उनकी पार्टी की वोटिंग प्रक्रिया में हेरफेर किया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जानबूझकर सरकारी अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं ताकि समाजवादी पार्टी के वोट कट जाएं और बीजेपी को राजनीतिक लाभ मिले। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है और विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

SIR और वोट कटने का आरोप

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर अपने लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है। SIR में दबाव डाला जा रहा है और मुख्यमंत्री अधिकारियों से कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के वोट काटे जाएं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई नोटिस न भेजें और वोटों को कम करने की रणनीति बनाई जा रही है। अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री कैसे जानते हैं कि 4 करोड़ वोट काटे गए हैं, और क्या उनके पास यह आंकड़ा सही है।

अखिलेश यादव ने कोडीन सिरप पर योगी सरकार को घेरा, फेक नौकरियों का कसा तंज

वोटिंग में गड़बड़ी और निजी कंपनियों का हाथ

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नेता और उनके विधायक रात में बैठकर हिसाब कर रहे हैं कि कैसे प्राइवेट कंपनियों के वोट बढ़ाए जाएँ और वोटिंग बराबर की जाए ताकि 4 करोड़ वोट कट जाएं। उन्होंने कहा कि यह साफ़ संकेत है कि सरकार राजनीतिक लाभ के लिए चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है।

कोडीन, माफिया और पर्यावरण पर चिंता

कोडीन के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में माफिया सक्रिय हैं। उन्होंने चेताया, "कालीन भैया...कोडीन भैया," जैसी घटनाओं से लोगों की सुरक्षा पर खतरा है। इसके अलावा उन्होंने गन्ना, चीनी मिलों और पर्यावरण को लेकर गंभीर चिंताओं का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण लखनऊ में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच रद्द हुआ, जबकि यह वही स्टेडियम है जिसे समाजवादी पार्टी ने बनवाया था।

IND vs SA: टी-20 मैच रद्द होने से भड़के फैंस, अखिलेश यादव ने कहा मुंह ढक लीजिए आप लखनऊ में है…

राष्ट्रीय मुद्दों पर टिप्पणी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुर्के पर टिप्पणी को लेकर हुए विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और पूरी दुनिया में इसकी निंदा हो रही है। उन्होंने संजय निषाद के बयान पर भी टिप्पणी की और कहा कि मुख्यमंत्री ने ही उनसे ऐसा कहने के लिए कहा होगा। रोहिंग्या मुद्दे पर उन्होंने कहा कि BJP नेता कुछ तय नहीं कर सकते और कुछ लोगों को गलत तरीके से रोहिंग्या बताया जा रहा है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 18 December 2025, 4:13 PM IST