थाना न्यू आगरा पुलिस टीम ने बंद मकान में हुई चोरी की एक बड़ी वारदात का सफल खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी राजू पुत्र रामपाल को दबोच लिया, जिसके खिलाफ पहले से ही आपराधिक इतिहास दर्ज है।

बंद मकान में चोरी की बड़ी वारदात
Agra: थाना न्यू आगरा पुलिस टीम ने बंद मकान में हुई चोरी की एक बड़ी वारदात का सफल खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी राजू पुत्र रामपाल को दबोच लिया, जिसके खिलाफ पहले से ही आपराधिक इतिहास दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी के ऊपर 29 मुकदमे दर्ज हैं और पूर्व में वह दो बार पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल रहा है।
बीते दिनों थाना न्यू आगरा क्षेत्र के कैलाश बिहार, दयालबाग निवासी के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की थी। जब गृहस्वामी घर लौटे तो दोनों ताले टूटे मिले और अंदर से सोने-चांदी के कीमती आभूषणों के साथ ₹55 हजार नकद गायब थे। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी का माल लेकर फरार होने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने खासपुर चौराहे के पास घेराबंदी कर आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में गंदे पानी का डिब्बा लेकर पहुंचा ग्रामीण, अधिकारियों में मचा हड़कंप
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के गहनों को बेचकर प्राप्त ₹5 लाख 1 हजार 700 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने चोरी किए गए गहनों को फिरोजाबाद, मथुरा और फतेहपुर सीकरी में अलग-अलग लोगों को बेच दिया था।
Agra: थाना न्यू आगरा पुलिस ने बंद मकान चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय शातिर चोर राजू पुत्र रामपाल को गिरफ्तार किया। आरोपी पर 29 मुकदमे दर्ज हैं और वह पूर्व में 2 बार पुलिस मुठभेड़ में शामिल रह चुका है।#AgraPolice #CrimeNews pic.twitter.com/yJHJxIAMKL
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 20, 2025
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी लवकुश उर्फ कूका के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार लवकुश उर्फ कूका को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Maharajganj News: पनियरा में विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां तेज, भूमि पूजन कल
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी राजू शहर छोड़कर फरार होने की योजना बना रहा था, लेकिन समय रहते पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि यदि गिरफ्तारी में देरी होती तो आरोपी दोबारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था।
एसीपी हरिपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि थाना न्यू आगरा पुलिस की सतर्कता और मुखबिर तंत्र की मदद से इस बड़ी चोरी का सफल खुलासा किया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
शादी में परफेक्ट शॉट के चक्कर में फिसला फोटोग्राफर, कैमरा गिरा फिर भी शूटिंग जारी; Viral हुआ Video
पुलिस का कहना है कि ऐसे शातिर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोरों और अपराधियों में खौफ का माहौल है, वहीं आम जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।