Raebareli: शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर प्रशासन सख्त, एडीएम ने ली समीक्षा बैठक, जानें इस बार क्या होगा खास?

रायबरेली में 07 से 14 जनवरी 2026 तक मनाए जाने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने बैठक कर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। मुंशीगंज शहीद स्मारक पर दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहीद परिवारों का सम्मान और स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 December 2025, 12:20 AM IST

Raebareli: रायबरेली जनपद में शहीदों की स्मृति में मनाए जाने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ द्वारा सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 07 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित शहीद दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

मुंशीगंज स्मारक स्थल पर होगा मुख्य आयोजन

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शहीद दिवस कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 06 जनवरी 2026 की पूर्व संध्या पर दीपदान कार्यक्रम से होगी, जबकि 07 जनवरी 2026 को मुख्य आयोजन संपन्न कराया जाएगा। इसके अलावा 07 से 14 जनवरी तक विभिन्न जन-जागरूकता एवं स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गोरखपुर कोर्ट का बड़ा फैसला: हत्याकांड के मुख्य आरोपी को सुनाई 10 साल की कारावास, ऑपरेशन कनविक्शन के तहत मिला इंसाफ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर दिया गया विशेष जोर

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शहीद दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए, ताकि नई पीढ़ी अपने शहीद महापुरुषों के बलिदान और इतिहास से परिचित हो सके। बच्चों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है।

शहीद परिवारों के सम्मान की तैयारी

अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम में शहीद परिवारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए और उन्हें सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान अमूल्य है और उनके परिवारों का सम्मान करना प्रशासन और समाज का नैतिक दायित्व है।

साफ-सफाई, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

विकास प्राधिकरण को निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 07 जनवरी से पूर्व स्मारक स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। स्मारक परिसर की साफ-सफाई, सजावट और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दीपदान कार्यक्रम के दौरान नदी किनारे किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए पहले से बैरिकेटिंग कराई जाए और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएं।

बुलंदशहर में मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, जज बोले- इन हैवानों को अंतिम सांस तक जेल में रखो

स्वास्थ्य शिविर और चिकित्सकीय व्यवस्था

चिकित्सा विभाग को निर्देशित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद दिवस के अवसर पर स्मारक स्थल पर एक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए। इसमें प्राथमिक उपचार, आपातकालीन दवाएं और चिकित्सकीय टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध हो सके।

स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी देंगे शिक्षक

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल कर उन्हें जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के योगदान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग को समन्वय बनाकर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों की रही मौजूदगी

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, उप जिलाधिकारी सचिन यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 23 December 2025, 12:20 AM IST