Site icon Hindi Dynamite News

मुख्यमंत्री केआगमन से पहले प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 23 जून को संभावित जनपद दौरे के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
मुख्यमंत्री केआगमन से पहले प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने दिए निर्देश

भदोही:  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 23 जून को संभावित जनपद दौरे के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री के आगमन एवं कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से सोमवार को वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का बारीकी से निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  निरीक्षण के दौरान विंध्याचल मंडल के मण्डलायुक्त श्री बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर श्री आर. पी. सिंह, जिलाधिकारी भदोही श्री शैलेष कुमार तथा पुलिस अधीक्षक भदोही श्री अभिमन्यु मांगलिक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, आगंतुकों की सुविधा, पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, आपातकालीन चिकित्सा सहायता सहित अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

बिजली व्यवस्था तथा आपदा प्रबंधन

इस दौरान मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न हो। सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, फायर सेफ्टी, बिजली व्यवस्था तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियां समय से पूरी

पुलिस महानिरीक्षक आर. पी. सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की बहुस्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम में आने वाले आमजन व अतिविशिष्ट अतिथियों की आवाजाही को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए।जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कार्यक्रम से संबंधित सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियां समय से पूरी करने को कहा। उन्होंने साफ-सफाई, मंच व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, हेल्थ इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कार्यक्रम स्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा मजबूत करने, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर विशेष निगरानी रखने तथा खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अन्य संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से बताया गया कि सभी व्यवस्थाओं को तय मानक के अनुसार जल्द ही पूरी कर लिया जाएगा ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर कोई कमी न रह जाए।

UP Transport Department ने किया वो काम जो कोई सोच भी नहीं सकता था, लाखों D.L. आवेदनों का ऐसे हुआ निपटारा

 

 

Exit mobile version