Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Mirzapur: वीडियो बनाने की सनक ले गई जान, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घर में घुसी, सड़क पर मचा कोहराम

मिर्जापुर के जमुई गांव में रील बनाते समय बेकाबू स्कॉर्पियो ने चार लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Accident in Mirzapur: वीडियो बनाने की सनक ले गई जान, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घर में घुसी, सड़क पर मचा कोहराम

Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रील (वीडियो) बनाने के दौरान चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना चुनार थाना क्षेत्र के जमुई गांव में हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसे के समय स्कॉर्पियो सवार युवक मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान वाहन बेकाबू हो गया और सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंदते हुए एक हैंडपंप और दीवार तोड़कर घर में घुस गया। इस भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों और नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग जमा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि तेज रफ्तार वाहन आए दिन गांव में दौड़ते रहते हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता।

बेकाबू स्कॉर्पियो ने रौंदे चार लोग, एक की मौत

सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उग्र होती गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया।

चुनार थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन घायल हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद फरार हो गया।

यह हादसा एक बार फिर यह सोचने को मजबूर कर गया कि सोशल मीडिया पर रील और वीडियो बनाने की होड़ किस हद तक खतरनाक हो चुकी है। लापरवाही और दिखावे की यह प्रवृत्ति न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बनती जा रही है।

Exit mobile version