महराजगंज के अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने 4 घंटे तक किया हंगामा

रात में प्रीति की हालत और बिगड़ने लगी तो परिजनों ने डॉक्टरों से डिस्चार्ज की मांग की गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। आरोप है कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे अस्पताल संचालक मरीज प्रीति को बिना परिजनों की अनुमति के निजी कार से कहीं ले गए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 October 2025, 1:44 AM IST

Maharajganj: महराजगंज जनपद के नौतनवा क्षेत्र के रतनपुर स्थित उर्मिला हॉस्पिटल में एक महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों ने अस्पताल संचालक और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही और हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया, जिसके चलते पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

महिला के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मिली जानकारी के अनुसार खोरिया निवासी रमेश गौड़ ने बताया कि उनके भाई दिनेश गौड़ की पत्नी प्रीति गौड़ की तबीयत शनिवार शाम अचानक खराब हो गई थी। परिवारजन उसे पास के रतनपुर स्थित उर्मिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया।

दिलचस्प खुलासा: मच्छरों को पसंद हैं पार्टी लवर्स, शराब और डांस करने वालों को करते है पसंद, नहाने वालों से नफरत

रात में प्रीति की हालत और बिगड़ने लगी तो परिजनों ने डॉक्टरों से डिस्चार्ज की मांग की गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। आरोप है कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे अस्पताल संचालक मरीज प्रीति को बिना परिजनों की अनुमति के निजी कार से कहीं ले गए।

शाम लगभग 5 बजे परिजनों को फोन पर सूचना दी गई कि प्रीति की मृत्यु हो चुकी है। यह सुनते ही परिवारजन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

नैनीताल में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए निकली पिंक रैली, गूंजा संदेश जागरूक बनो सुरक्षित रहो

पुलिस की मौजूदगी में चला चार घंटे तक हंगामा

घटना की जानकारी मिलते ही नौतनवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। परिजनों ने अस्पताल संचालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। लगभग चार घंटे तक चले हंगामे और बातचीत के बाद पुलिस ने रात 9 बजे के करीब मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। अस्पताल संचालक और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कई प्राइवेट अस्पताल बिना मानक सुविधा और योग्य डॉक्टरों के संचालित हो रहे हैं, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 October 2025, 1:44 AM IST