Site icon Hindi Dynamite News

हापुड़ में बड़ा हादसा टला: केमिकल से भरी गाड़ी में धमाके के बाद लगी आग, ड्राइवर की समझदारी से बची कई लोगों की जान

हापुड़ में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। अगर ड्राइवर समझदारी से काम नहीं करता तो काफी लोगों की जान जोखिम में आ जाती। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
हापुड़ में बड़ा हादसा टला: केमिकल से भरी गाड़ी में धमाके के बाद लगी आग, ड्राइवर की समझदारी से बची कई लोगों की जान

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास बने ओवरब्रिज पर कैमिकल से भरी एक पिकअप वैन में अचानक आग लग गई। इस हादसे में वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि, समय रहते चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जली हुई गाड़ी को सड़क से एकतरफ करवा दिया है। पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में कोई शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई और जांच की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पिकअप रामपुर से दिल्ली जा रही थी और इसमें कैमिकल से भरे कई ड्रम लदे हुए थे। जैसे ही यह पिलखुवा स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास ओवरब्रिज पर पहुंची, वाहन के इंजन से धुआं निकलता देखा गया। कुछ ही पलों में इंजन में आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

कैसे लगी गाड़ी में आग

चालक सज्जन कुमार ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पिकअप और उसमें लदा सारा कैमिकल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए वाहनों का रुख ओवरब्रिज के नीचे की ओर मोड़ दिया। जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।

विस्फोट के बाद लगी आग

सीओ अनीता चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सबसे पहले इंजन में आग लगी थी, जो बाद में केमिकल तक पहुंच गई। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि वाहन में किस प्रकार का कैमिकल लदा हुआ था और क्या उसमें विस्फोटक तत्व शामिल थे। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट द्वारा मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल जरूर बन गया।

Exit mobile version