देवरिया में रात की रफ्तार ले गई जान, नीलगाय से टकराई बाइक; एक की मौत और दो युवक जिंदगी से जूझ रहे

देवरिया के रुद्रपुर में नीलगाय से बाइक टकराने के बाद हुए भीषण हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 January 2026, 10:20 PM IST

Deoria: देवरिया में एक बार फिर रात की सड़कें खून से लाल हो गई। तेज रफ्तार, अंधेरा और अचानक सामने आई नीलगाय ने एक युवा की जिंदगी छीन ली। हादसा इतना भयावह था कि सड़क पर गिरे युवक दर्द से तड़पते रहे और आसपास के लोग सन्न रह गए। यह सिर्फ एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि सिस्टम की अनदेखी और लापरवाही की एक और दर्दनाक तस्वीर बनकर सामने आई है।

पूर्वी बाईपास पर हुआ दर्दनाक हादसा

घटना देवरिया जिले के रुद्रपुर कस्बे के पूर्वी बाईपास की है। आजादनगर निवासी अभिषेक सोनकर उम्र 18 वर्ष, उनके साथ ओम सोनकर और शिवम गौड़ बाइक से देवरिया की ओर जा रहे थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है। इसी दौरान अचानक सामने नीलगाय आ गई और बाइक उससे जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और तीनों युवक दूर जा गिरे।

सड़क पर तड़पते रहे युवक

हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर छटपटाने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर तीनों को रुद्रपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने बिना देर किए सभी को मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान बुझ गई अभिषेक की सांस

मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज के दौरान अभिषेक सोनकर ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक चोटें काफी गंभीर थीं। वहीं ओम सोनकर और शिवम गौड़ का इलाज अभी चल रहा है, जिनकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

वार्ड में पसरा मातम, उठे सवाल

अभिषेक की मौत की खबर मिलते ही आजादनगर वार्ड में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि रात के समय सड़कों पर नीलगाय जैसे जंगली जानवरों का खुलेआम घूमना प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। अगर समय रहते इंतजाम होते तो शायद आज एक युवा की जान बचाई जा सकती थी।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 25 January 2026, 10:20 PM IST