फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में नशे के आदी पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। चार बच्चों के सामने हुई इस वारदात से गांव में दहशत फैल गई।

महिला की लाश लेकर जाती हुई पुलिस
Farrukhabad: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। चीख-पुकार, खून से सना कमरा और बच्चों की आंखों के सामने टूटा परिवार… यह मंजर जिसने भी देखा, सिहर उठा। घटना थाना जहानगंज क्षेत्र के जरारी कस्बा स्थित मौजा खलासपुर की है, जहां नशे के आदी पति ने चाकू से गोद-गोदकर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
चार बच्चों की मां थी मृतका
मृतका चार बच्चों की मां थी। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पति नशे का आदी था और अक्सर घर में झगड़ा करता था। वारदात के वक्त भी पति-पत्नी घर के अंदर थे, जबकि बच्चे छत पर मौजूद थे। अचानक नीचे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं, जिससे बच्चे घबरा गए।
बच्चों ने देखा मां की हत्या का खौफनाक मंजर
मृतका की बेटी ने रोते हुए बताया कि जब शोर सुनकर वे सभी नीचे आए तो देखा कि उनके पिता ने मां को चाकू से कई वार कर दिए हैं। मां खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी और पिता हाथ में चाकू लिए खड़ा था। बच्चों के मुताबिक, वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो चुका था। इस दर्दनाक मंजर ने बच्चों को अंदर तक तोड़ दिया है।
देवर और देवरानी की मौत के बाद बढ़ी जिम्मेदारी
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का जीवन पहले से ही संघर्षों से भरा था। उसके देवर और देवरानी की लंबी बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी थी। उनके पीछे चार छोटे बच्चे रह गए थे, जिनका पालन-पोषण मृतका और उसका पति ही कर रहे थे। मृतका न सिर्फ अपने बच्चों, बल्कि देवर के बच्चों की भी मां बनकर देखभाल कर रही थी।
नशे की लत बना काल
ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी पति नशे का आदी था और इसी वजह से घर में आए दिन विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि उसने चाकू उठाकर पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष जहानगंज और सीओ मोहनदाबाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।