गोरखपुर में चोरी गिरोह का बड़ा भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

जनपद गोरखपुर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 January 2026, 4:48 PM IST

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थाना खोराबार पुलिस टीम ने चोरी के एक संगठित मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार थाना खोराबार पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 06/26, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस में नामजद अभियुक्त वीरू पुत्र गुलेन्द्र एवं विवेक सिंह पुत्र श्रीराम, दोनों निवासी ग्राम भैंसहा बाढ़न थाना खोराबार, को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 03 जनवरी 2026 को अभियुक्तों द्वारा वादी के घर से नल, हैंडपंप, टुल्लू पंप, वायरिंग एवं प्लंबर से संबंधित कीमती सामान चोरी कर लिया गया था। घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना खोराबार में तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तकनीकी व स्थानीय सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा।

DN Exclusive: यूपी में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर कहां तक पहुंची तैयारी, कब तक इंतजार होगा खत्म?

भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों व बाल अपचारियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया सामान बरामद किया है, जिसमें 01 हैंड पंप, 01 टुल्लू पंप (मोटर), 01 हैमर मशीन, 18 टी-शेप पाइप ज्वाइंटर पीवीसी, 14 वाटर वायरिंग बैंड पीवीसी, 06 पीवीसी सॉकेट, 02 वाटर वायरिंग बैंड पाइप, 17 वाटर वायरिंग सॉकेट (01 इंच), 39 वाटर वायरिंग बैंड (01 इंच) एवं 36 टी-शेप बैंड पीवीसी शामिल हैं। बरामदगी से यह स्पष्ट हुआ कि अभियुक्त लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

VIDEO: सपा नेता का भाजपा पर हमला, कई मुद्दों पर कही बड़ी बात

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक रविशंकर तिवारी, उपनिरीक्षक मंजित खरवार, उपनिरीक्षक शिव सिंह यादव, हेड कांस्टेबल बजेश कुमार तथा कांस्टेबल अशोक कुमार गौड़, पिंटू चौहान, दीपक यादव और रामविजय यादव शामिल रहे। खोराबार पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 4 January 2026, 4:48 PM IST