गोरखपुर में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, घर में घुसकर भाइयों ने बरसाई गोलियां, युवक की हत्या, भाई घायल

जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में सोमवार सुबह पट्टीदारों के बीच लंबे समय से चल रहा भूमि विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। चचेरे भाइयों द्वारा की गई फायरिंग में 35 वर्षीय पंकज निषाद की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई रामनाथ उर्फ रामू गंभीर रूप से घायल हो गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 25 January 2026, 12:46 PM IST

Gorakhpur: जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में सोमवार सुबह पट्टीदारों के बीच लंबे समय से चल रहा भूमि विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। चचेरे भाइयों द्वारा की गई फायरिंग में 35 वर्षीय पंकज निषाद की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई रामनाथ उर्फ रामू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

घर में घुसकर किया हमला, एकनाली बंदूक से फायरिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौली गांव निवासी पंकज निषाद का अपने चाचा रामजतन निषाद से भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवाद सुलझाने के लिए कई बार पंचायतें हुईं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका। करीब एक महीने पहले रामजतन निषाद मुंबई से गांव लौटे थे, जिसके बाद विवाद ने फिर तूल पकड़ लिया।

Noida Engineer Death: “मेरे बेटे को बचाया जा सकता था”, शोक सभा में छलका पिता का दर्द, जानें और क्या बोले युवराज मेहता के पापा?

रविवार सुबह करीब आठ बजे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान रामजतन निषाद के बेटे सूरज निषाद और अंकुर निषाद ने पंकज के घर में घुसकर हमला कर दिया और एकनाली बंदूक से फायरिंग कर दी।

पेट में गोली लगने से पंकज की मौत

फायरिंग के दौरान पंकज निषाद के पेट में गोली लग गई, जबकि उसका छोटा भाई रामनाथ भी हमले में घायल हो गया। दोनों को परिजन तत्काल सीएचसी ब्रह्मपुर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पंकज की हालत गंभीर देखते हुए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने पंकज निषाद को मृत घोषित कर दिया। घायल रामनाथ का इलाज जारी है।

पुलिस मौके पर, गांव में तनाव का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही झंगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गांव में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद से दुबौली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और ग्रामीणों में भय का माहौल है।

Noida Engineer Death: “मेरे बेटे को बचाया जा सकता था”, शोक सभा में छलका पिता का दर्द, जानें और क्या बोले युवराज मेहता के पापा?

आरोपितों की तलाश में दबिश, केस दर्ज

एसपी उत्तरी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 January 2026, 12:46 PM IST