शहर के सबसे व्यस्त कोटला बाजार से 17 साल की किशोरी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। पिता के आरोप पर युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज हुआ है। पुलिस की टीमें तलाश में जुटी हैं।

Symbolic Photo
Meerut: देहली गेट थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त कोटला बाजार से 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने बाजार और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा दिया। किशोरी अपने पिता के साथ खरीदारी करने आई थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पिता के साथ बाजार आई थी किशोरी
पुलिस के मुताबिक, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ी बस्ती निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 25 जनवरी रविवार को वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ कोटला बाजार में खरीदारी करने गया था। बाजार में एक दुकान पर उसकी बेटी कॉस्मेटिक का सामान देख रही थी, जबकि वह पास ही दूसरी दुकान पर चला गया।
कुछ ही मिनटों में हो गई गायब
जब पिता वापस कॉस्मेटिक की दुकान पर लौटा तो उसकी बेटी वहां मौजूद नहीं थी। उसने पहले दुकान पर और फिर पूरे बाजार में इधर-उधर तलाश की, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला। व्यस्त बाजार और भारी भीड़ के बीच बच्ची का अचानक गायब हो जाना परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं था।
युवक पर जताया अपहरण का शक
पिता ने बस्ती में ही रहने वाले एक युवक पर बेटी के अपहरण का शक जताया है। उसका कहना है कि उसकी बेटी उस युवक से बातचीत करती थी। आरोप है कि उसी युवक ने कोटला बाजार से उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर या जबरन अगवा कर लिया।
पहले दिन नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित पिता ने रविवार को ही देहली गेट थाने पर अपहरण की सूचना दी थी, लेकिन आरोप है कि उस समय पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर पीड़ित परिवार मंगलवार को एसएसपी से मिला और न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर देहली गेट थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को नामजद अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।
सीसीटीवी और सर्विलांस से तलाश
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कोटला बाजार से लेकर घंटाघर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही आरोपी युवक और किशोरी के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है। पुलिस की तीन टीमें दोनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।