महराजगंज में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने नौतनवा तहसील के शेष फरेंदा और हरदी डाली क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जाकर एसआईआर फॉर्म जमा कराने की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने मतदाताओं से संवाद कर जागरूक किया और संबंधित टीमों को निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने नौतनवा में किया डोर-टू-डोर निरीक्षण
Maharajganj: महराजगंज जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने दूसरे दिन भी तहसील नौतनवा के शेष फरेंदा और हरदी डाली क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से एसआईआर फॉर्म जमा कराने की स्थिति की जानकारी ली और लोगों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के महत्व के बारे में जागरूक किया।
डोर-टू-डोर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अकाली, अनामिका, धर्मेंद्र, राजमन, गुरुचरण, पारसनाथ सहित कई मतदाताओं से संवाद किया। मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने अपने एसआईआर फॉर्म जमा कर दिए हैं। इसी दौरान हरदी डाली निवासी 105 वर्षीय श्री राजमणि मिश्रा ने भी जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने अपना फॉर्म समय पर जमा कर दिया है। जिलाधिकारी ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "आप जैसे जागरूक नागरिक लोकतंत्र की मजबूत नींव हैं।"
Maharajganj News: पंचायत में CDO की चौपाल, समस्याओं का तत्काल निस्तारण
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय टीम और बीएलओ को निर्देशित किया कि जिन घरों में फॉर्म अभी तक नहीं भरे गए हैं, वहां विशेष अभियान चलाकर जल्द से जल्द एसआईआर फॉर्म भरवाए जाएं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मत का अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण है, और यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रह जाए।
उन्होंने मतदाताओं को यह भी समझाया कि एसआईआर फॉर्म भरना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक भागीदारी की मूल प्रक्रिया है। यदि किसी कारण अब तक फॉर्म नहीं भरा गया है, तो तत्काल इसे भरकर निर्वाचन कार्य में सहयोग प्रदान करें।
Maharajganj News: लाखों की चाइनीज लहसुन बरामद, नेपाल से भेजा माल, तस्करों में हड़कंप
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शेष फरेंदा के बूथ संख्या 02 और 03 का भी निरीक्षण किया।
बूथ संख्या 02 की बीएलओ अनीता यादव ने बताया कि यहां 765 मतदाता पंजीकृत हैं।
बूथ संख्या 03 की बीएलओ सीमा कन्नौजिया ने बताया कि यहां 807 मतदाता दर्ज हैं।
दोनों बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं से संपर्क नहीं हो पाया है, उनके नाम पंचायत भवन पर सूचीबद्ध कर दिया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जिनके गणना प्रपत्र अप्राप्त हैं, वहां बीएलओ कम से कम तीन बार संपर्क कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई मतदाता कहीं और से फॉर्म जमा करना चाहता है, तो उसका कारण दर्ज किया जाए। लक्ष्य अधिकतम पात्र मतदाताओं से संपर्क स्थापित करना है।
अंत में डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य एक पारदर्शी, सटीक और समावेशी मतदाता सूची तैयार करना है, जिसमें हर योग्य मतदाता का नाम दर्ज हो। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गई।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवा श्री नवीन प्रसाद, बीडीओ नौतनवा अमित मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।