वियतनाम हवाईअड्डे पर गैंडे के 100 किलोग्राम सींग बरामद
कस्टम अधिकारियों ने वियतनाम की राजधानी हनोई में स्थित नोई बई हवाईअड्डे पर 100 किलोग्राम से भी अधिक मात्रा में किसी पशु के सींग बरामद किए हैं, जो प्राथमिक जांच में गैंडे के लग रहे हैं। इन्हें अफ्रीका से आयातित किया गया था।