Chhattisgarh: बारहसिंगे का सींग बेचने का प्रयास कर रहे दो तस्कर धराए, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कथित रूप से बारहसिंगे के सींग बेचने का प्रयास कर रहे दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लाख रुपये कीमत के सींग बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने कथित रूप से बारहसिंगे के सींग बेचने का प्रयास कर रहे दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लाख रुपये कीमत के सींग बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को शहर के विनोबा भावे नगर से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि एक आरोपी महाराष्ट्र का जबकि दूसरा रायपुर का निवासी है। दोनों की उम्र 37 साल है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के इरीगेशन कालोनी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उस वक्त दोनों सींग बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे।’’
यह भी पढ़ें |
Crime News: पुलिस ने किया तीन करोड़ रुपये का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, जानिये ट्रक में कैसे छिपाया था गांजा
उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास से एक बोरे में रखे तीन लाख रुपये कीमत के दो सींग बरामद हुए हैं। दोनों ने बाद में पुलिस को बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से सींग खरीदे थे।’’
पुलिस ने बताया कि वन्यजीव (संरक्षण) कानून के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।