सांसद पंकज चौधरी

महराजगंज: गरमाया सोनौली का सियरहिया कांड, क्यों गये एसडीएम और सीओ आधी रात को मां काली की मूर्ति उजाड़ने
महराजगंज: गरमाया सोनौली का सियरहिया कांड, क्यों गये एसडीएम और सीओ आधी रात को मां काली की मूर्ति उजाड़ने

मंगलवार की आधी रात नौतनवा के एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में सोनौली के सियरहिया गांव में जो तांडव हुआ उसकी तपिश पांच दिन बाद तक महसूस हो रही है। मामले में जिस तरह प्रशासनिक अत्याचार सामने आया है उसके बाद से राजनीति गर्म हो गयी है। स्थानीय विधायक से लेकर सपा और हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं तक के बयान सामने आये हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर आधी रात को क्यों अतिक्रमण के नाम पर प्रशासनिक अमले ने क्यों मां काली की मूर्ति उजाड़ी? और जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो इसे पथराव का नाम दे जमकर लाठियां तोड़ी गयीं और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अब ग्रामीणों की गिरफ्तारी जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..