साहित्यिक संस्था ने मेहमानों को सम्मानित करने के लिए माफी मांगी, जानिये पूरा मामला
बांग्ला साहित्य सभा, असम (बीएसएसए) ने मेहमानों को सम्मानित करने के लिए असमिया एवं बंगाली गमोचा (स्कार्फ) को बीच से काटने और फिर उन्हें एक साथ सिलने को लेकर मंगलवार को माफी मांगी। संस्था के इस कदम की विभिन्न तबकों द्वारा तीखी आलोचना की गई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर