गोरखपुरः मौनी अमावस्या पर राप्ती में लगाई गई श्रद्धा की डुबकी
मौनी अमावस्या के महान पावन पर्व पर आज राप्ती के घाट पर लोगों ने हज़ारो की संख्या मे श्रद्धा की डुबकी लगाई है। इस कंपकपाती ठण्ड को मात देते हुए श्रद्धालुओं ने तड़के ही स्नान करना प्रारम्भ कर दिया। स्नान करने वालों में बूढ़े-बच्चे और महिलाएं शामिल रहीं।