महराजगंज: डीएम के तेवरों से अधिकारियों में खलबली, तहसील दिवस पर अनुपस्थित 5 अफसरों को नोटिस
जिले में कई ऐसे अधिकारी हैं, जिनका आवास गोरखपुर है और आये दिन अधिकतर मौकों पर ये ऑफिसर अपने ऑफिस से नदारद रहते है। तहसील दिवस जैसे महत्पूर्ण मौके पर भी कई अधिकारी अनुपस्थित थे, जिसको लेकर जिलाधिकारी खासे नाराज है।