विझिंजम बंदरगाह के ‘लोगो’ का अनावरण, चार अक्टूबर से परिचालन
केरल के विझिंजम में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के पहले चरण का काम पूरा होने का समय करीब आने पर बुधवार को इसके प्रतीक एवं पहचान चिह्न (लोगो) का अनावरण किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट