DN Exclusive: आखिर क्या हो रहा है यूपी में? जूथिका पाटणकर के बाद अब विकास गोठलवाल ने किया VRS के लिए आवेदन, क्यों एक के बाद एक IAS छोड़ रहे हैं नौकरी?
उत्तर प्रदेश कैडर में 2003 बैच के आईएएस अफसर विकास गोठलवाल ने भी वीआरएस के लिए आवेदन किया है। यूपी में हाल के दिनों में वीआरएस लेकर देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा को छोड़ने वाले अफसरों की संख्या बढ़ी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट