दलित जाति का हवाला देकर मुस्लिम संचालक ने रद्द की शादी के मंडप की बुकिंग, मुकदमा दर्ज
मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र की पुलिस ने शादी मंडप के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मंडप संचालक पर आरोप है कि जब उसे पता चला कि शादी के लिए मंडप की बुकिंग कराने वाले वाल्मीकि (दलित) जाति के हैं, तो उसने बुकिंग निरस्त कर दी।