अमेठी की फिजाओं में हरियाली लौटाने और पर्यावरण को बचाये रखने के लिये जिले में महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जानिये, क्या है योजनाएं..
वन महोत्सव के अवसर पर महराजगंज के जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की पत्नी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रागिनी उपाध्याय ने एक जलाशय पर स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया। इसके बाद डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपड़ करें ताकि धरती को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।
सुल्तानपुर में वन महोत्सव के तहत जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर सभी से पेड़ लगाने की अपील की।