जौनपुरः बढ़ सकती है मुसीबत..कल से सफाई-पानी बंद, नगर परिषदकर्मी देंगे धरना
नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने आज लामबंद होकर कार्यलय में धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना हैं कि सभासद आये दिन आकर कर्मचारियों से अभद्रता करते है। गाली-गलौज और मारने की धमकी देते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या है कर्मियों की मांग