‘इंडियन आइडल 9’ के सरताज बने रेवंत कुमार, क्रिकेट के भगवान ने दी ट्रॉफी
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 9 के फिनाले में सबको पीछ छोड़ते हुए विशाखापत्तनम के एलवी रेवंत कुमार ने ये खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में पंजाब के खुदाबक्श दूसरे और पी.वी.एन.एस रोहित तीसरे स्थान पर रहे।