यूपी के मंत्री जय प्रकाश निषाद बोले- राज्य संपत्ति विभाग के बेलगाम अफसरों पर चलेगा तबादले का चाबुक
यूपी राज्य संपत्ति विभाग में व्याप्त अनियमितताओं समेत वहां सालों से जमे राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला और सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी सुधीर रुंगटा जैसे बेलगाम अफसरों पर सरकार जल्द ही नकेल कसेगी। डाइनामाइट न्यूज़ ने पिछले दिनों इन अधिकारियों की कारगुजारियों को उजागर किया था। डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने विभाग का कायापलट करने की भी बात कही..