पेयजल के संकट पर बोले यूपी के मंत्री.. तालाब और कुओं पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पानी के संकट पर आज उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री महेन्द्र सिंह कड़े कदम उठाने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि जिन लोगों ने तालाबों, पोखरों और कुओं आदि पर कब्जा कर रखा है उनसे जमीनों को कब्जामुक्त कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कल विभागीय अफसरों और कर्मचारियों के स्थानांतरण करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।