भीमा-कोरेगांव हिंसा के बाद महाराष्ट्र के कई शहरों में राहत, पर अभी भी कम नहीं हुई आफत
एक जनवरी को पूणे के भीमा-कोरेगांव में कथित शौर्य दिवस पर भड़की हिंसा की आग न केवल महाराष्ट्र के कई शहरों में फैली, बल्कि इसकी गूंज संसद तक में सुनाई पड़ी। हालांकि हिंसा के बाद अब हालात सुधर रहे हैं, लेकिन इस हिंसा के प्रभाव महाराष्ट्र के कई शहरों में साफ दिखाई दे रहे है, लोगों को आज भी कई समस्याओं से दो-चार भी होना पड़ा। जाने महाराष्ट्र का पूरा हाल..