मिलिये उन मूर्तिकारों से..जिनकी मेहनत से गणेश चतुर्थी पर घरों में विराजते हैं गणपति
भक्त हो या फिर मूर्तिकार..हर कोई गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। गणपति को घर-घर में विराजमान कराने का श्रेय ऐसे कई कलाकारों और हुनरमंद लोगों को भी जाता है, जिनकी मेहनत की कहानी से हर कोई अनभिज्ञ है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें ऐसे मुर्तिकारों की अनसुनी दास्तां