बिरसा मुंडा जेल: जिसका किया उद्घाटन, उसी जेल के कैदी बने लालू
अदालत ने लालू यादव समेत 16 आरोपियों को 23 दिसम्बर को चारा घोटाले में दोषी करार दिया था, तब से लालू यादव रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद है। यह वही जेल है, जिसको लालू यादव ने ही बनवाया था।