मुंबई से लंदन जा रही विमान में अचानक धुंआ भरने से मची अफरा-तफरी
मुंबई से लंदन जा रही फ्लाइट BA 198 के फर्स्ट क्लास केबिन अचानक धुआं से भर गया। विमान में इस तरह अचानक धुंआ हो जाने से यात्रियों में अफरा-तफरा मच गई। केबिन में धुंआ उठने के बाद फ्लाइट की बाकू एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।