महराजगंज में बाई पास बनाने की नितिन गडकरी की घोषणा झूठी हुई साबित
इस साल के शुरुआत में यहां दौरे पर आये केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जिले की जनता की दुखती रग पकड़ते हुए महराजगंज में बाई पास बनाने का ऐलान किया था लेकिन अब जबकि साल पूरा होने वाला है, इसके बावजूद भी उनकी यह घोषणा धरातल पर उतरती नहीं दिख रही है। डाइनामाइट न्यूज़..