Union Budget 2021-22: देश का आम बजट आज, मैड इन इंडिया टैबलेट से पढ़ा और पेश किया जायेगा बजट, जानिये खास बातें
आज देश के लिये आम बजट 2021-22 को पेश किया जा रहा है। कोरोना संकट के कारण पटरी से उतरी अर्थब्यस्था में सुधार सरकार की सबसे बड़ी चुनौती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर बाद वित्त बजट को पेश करेंगी। जानिये ताजा अपडेट