Union Budget 2021-22: देश का आम बजट आज, मैड इन इंडिया टैबलेट से पढ़ा और पेश किया जायेगा बजट, जानिये खास बातें

आज देश के लिये आम बजट 2021-22 को पेश किया जा रहा है। कोरोना संकट के कारण पटरी से उतरी अर्थब्यस्था में सुधार सरकार की सबसे बड़ी चुनौती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर बाद वित्त बजट को पेश करेंगी। जानिये ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2021, 9:34 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज संसद के बजट सत्र में देश के लिये आम बजट 2021-22 को पेश किया जा रहा है। कोरोना संकट के कारण पटरी से उतरी भारतीय अर्थब्यस्था में सुधार के लिये सरकार द्वारा आज बजट में कुछ बड़े ऐलान किया जा सकते हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर बाद वित्त बजट को पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। आम बजट संबंधी ताजा अपडेट के लिये बने रहिये डाइनामाइट न्यूज के साथ

इस बार परंपराओं से हटकर वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा बजट को टैबलेट से पढ़ा और पेश किया जायेगा। यह टैबलेट पूरी तरह मैड इन इंडिया है, जो आत्मनिर्भर भारत को दर्शाता है। बजट की सॉफ्ट कॉपी, ऑनलाइन उपलब्ध होगी। अब तक सामान्य बही खाता को संसद में पढकर बजट पेश किया जाता रहा है। 

बजट 2021-22 पेश करने के लिये केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर संसद पहुंच गये है। उनके अलावा अन्य कई मंत्री और सासंदों का भी संसद पहुंचने का सिलसिला जारी है। थोड़ी देर बाद संसद से बजट पेश किया जाना है।

संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

कोविड-19 के कारण इस साल पहली बार बजट पेपरलेस होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं। यहां अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद कैबिनेट बैठक होगी।

थोड़ी देर बाद 10:15 बजे संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें साल 2021-22 के केंद्रीय बजट को पेश करने का प्रस्‍ताव पारित होगा। इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी और बजट भाषण पढ़ेंगीं।

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बुरी तरह बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस बजट में सरकार द्वारा कई अहम ऐलान किए जा सकते हैं। देश की आम जनता को रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से राहत की उम्मीद है।

आम बजट 2021-22 से पहले वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत को नई दिशा दिखाएगा। 

No related posts found.